यूपी के सहारनपुर के एक प्राइमरी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चिलकाना क्षेत्र के बरथाकायस्थ पठेड़ कलां गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने कक्षा एक की छात्रा को 100 में से 234 नंबर दे दिए। मामला सामने आने के बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल में 29 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाना था, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के चलते अब बच्चों का परिणाम जारी किया गया तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। मामले में बीएसए ऐक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानाध्यापिका ने कहा कि रिजल्ट देने की जल्दबाजी में चूक हो गई।
अभिभावक जुल्फिकार ने बताया कि उनके दो बच्चे कक्षा एक तथा कक्षा चार में पढ़ते हैं। अध्यापिका ने कक्षा एक की छात्रा अफ्शा को जो अंक पत्र दिया उसमें बेटी को 100 पूर्णांक में से 234 दिए गए हैं। वहीं कक्षा चार में पढ़ने वाली बेटी सायमा को मिले रिजल्ट में भी खामियां मिली। उनका आरोप है कि कई अन्य परीक्षा परिणाम में भी लापरवाही हुई है। मामले को लेकर प्रधानाध्यापिका हुमैरा ने बताया कि कुछ रिजल्ट में जल्दबाजी के चलते गलती हुई है जिनको सुधारने के लिए वापस मंगाया गया है। उक्त छात्रा के अंकपत्र में पूर्णांक में 300 की जगह गलती से 100 लिखा गया है, उसके रिजल्ट को सही किया जाएगा।
वहीं इस संबंध में बीएसए कोमल ने कहा कि छात्रा के रिजल्ट का मामला संज्ञान में है। खंड शिक्षा अधिकारी सरसावा को प्रकरण की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।