प्रेमी किसी और से करने जा रहा था शादी, बारात की जगह थाने पहुंचा दूल्हा, और फिर..

0
41

एक गांव में युवती से कई वर्षों तक प्रेम संबंध रखने के बाद प्रेमी किसी और से शादी करने जा रहा था। गुरुवार को उसकी बारात जानी थी। इसी बीच युवती थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़के को थाने ले आई। पूछताछ की तो मामला कुछ संदिग्ध लगा। पुलिस द्वारा मामले को सुलझने तक लड़के को शादी करने से रोक दिया गया है।

बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 नवंबर को एक युवती घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सतरिख थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। दो दिन बाद युवती घर लौट आई थी। इसी गांव के एक युवक की गुरुवार को लखनऊ के एक गांव में बारात जानी थी।

सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन बारात जाने से पहले गांव से फरार हुई युवती सतरिख थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि जिस युवक की बारात जानी है, उसी के कहने से वह घर से फरार हुई थी। उनके बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। अब वह दूसरे से शादी करने के लिए बारात लेकर जा रहा है।

प्रेमिका की शिकायत पर सतरिख पुलिस ने शादी करने जा रहे युवक को घर से धर दबोचा और थाने लाकर पूछताछ की। संबंधित मामले में थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि युवती के फरार होने पर परिजनों द्वारा अज्ञात के खिलाफ लिखवाए गए मुकदमे की विधिक कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती है। तब तक आरोपी युवक को शादी करने के लिए रोका गया है। युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here