प्रेमी बन शिक्षिका का बनाया एमएमएस, अब महिला को कर रहा है ब्लैकमेल..

0
1085

एक शिक्षिका से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस डेढ़ माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस यूपी के बलरामपुर की पुलिस से भी संपर्क कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया था कि वह एक स्कूल में शिक्षिका है।

अप्रैल 2021 में इंस्टाग्राम से विजय यादव उर्फ मनीष यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी चौक चूड़ी मार्केट टेडी बाजार बलरामपुर उत्तर प्रदेश से संपर्क हुआ था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी थी। 31 दिसंबर 2021 को विजय तीन-चार दिन के लिए रुड़की आया था। इसके बाद दोनों की रोजाना मुलाकात होने लगी।

आरोप है कि मार्च 2022 में विजय दोबारा चार-पांच दिन के लिए रुड़की आया और सेना अस्पताल के पास आकर मिला। एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट की थी। बढ़ते मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर विजय से संबंध खत्म करने की बात कही थी।

आरोप है कि संबंध खत्म करने की बात सुनकर विजय ने परिवार को कॉल कर धमकाया और सोशल मीडिया के माध्यम से परिचित से भी संपर्क किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में भी की थी। जांच अधिकारी करुणा रौंकली ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।

न्यूज सोर्स HT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here