प्रेमी ने प्रेमिका को एक ऐसी निशानी दे डाली, जिसके चलते प्रेमिका अपने प्रेमी का पीछा करते-करते बेंगलुरु से बाजपुर कोतवाली पहुंच गई। जहां प्रेमिका ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर अपने प्रेमी से मुलाकात करवाने की मांग की। पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसे उसके प्रेमी से मिलवाया दिया।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की निवासी एक युवती बेंगलुरु में नौकरी करती है। जिसका सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में नौकरी करने गए बाजपुर के बन्नाखेड़ा निवासी युवक के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। जिसके चलते युवती युवक से मिलने के लिए दिल्ली आया करती थी, वही दोनों के बीच लंबे समय तक चले प्रेम प्रसंग के बाद युवक वापस अपने घर आ गया। जहां युवक के परिजनों ने उसका विवाह किसी अन्य युवती से करवा दिया।
वहीं युवक और युवती में काफी समय तक बातचीत नहीं होने पर युवती अपने प्रेमी का पीछा करते हुए बाजपुर कोतवाली पहुंची। जहां युवती ने कोतवाली में युवक के खिलाफ शिकायत देकर मुलाकात कराने की पुलिस से मांग की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बन्नाखेड़ा निवासी युवक से उसकी मुलाकात कराई और दोनों के विवाद को समाप्त करा दिया।
इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि एक युवक से मिलने के लिए एक युवती बेंगलुरु से आई थी। जिसकी शिकायत पर उसे उसके प्रेमी से मिलवा दिया गया है और दोनों में विवाद समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर युवती द्वारा कोई तहरीर दी जाएगी, तो युवक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।