प्रेमी से शादी की जिद कर रही बहन का हत्यारा बन गया भाई, पत्नी संग मिलकर उतार दिया मौत के घाट

0
241

प्रेमी से शादी पर अड़ी बीएससी छात्रा की हत्या उसके भाई-भाभी ने ही की थी। स्कूल में जरूरी काम बताते हुए दोनों छात्रा को अपने साथ बाइक से ले गए और अंगौछे से नाक-मुंह दबाकर उसकी जान ले ली। शव को तालाब में फेंक भाग निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो मामले का खौफनाक खुलासा हुआ। आरोपी भाई-भाभी पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों ने घटना कबूल की है।

बीती रविवार की रात राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित इटावा-बरेली हाईवे किनारे महमदपुर गढ़िया गांव के पास नासा पुलिया तालाब में कायमगंज की एक 20 वर्षीय छात्रा का शव उतराता हुआ मिला। सोमवार को शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसमें छात्रा की मौत नाक, मुंह दबाने से होनी पुष्टि हुई। हत्या की सूचना पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। राजेपुर और कायमगंज पुलिस की टीमें खुलासे में लगीं। मंगलवार को छात्रा के माता-पिता और भाई से पूछताछ की गई तो अहम सुराग हाथ लगे। राजेपुर थाने के प्रभारी नवीन कुमार ने बताया की छात्रा के भाई से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने घटना कबूल की। उसने बताया कि छह जुलाई की सुबह पत्नी के साथ बहन को यह कहकर घर से ले गया था कि उसका कॉलेज में कोई काम है।

घर से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर निकले। छात्रा को कॉलेज न ले जाकर हाईवे किनारे नासा नाला पुलिया तालाब के पास लेकर गए। यहां दोनों ने अंगौछे से छात्रा का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी और शव तालाब में फेंककर निकल गए। वारदात के बाद दोनों फतेहगढ़ स्टेशन पहुंचे ताकि किसी को शक न हो। नवीन ने बताया कि भाई-भाभी दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी पूछताछ जारी है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगाी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पिता भी गुमराह करता रहा।

प्रेमी से शादी की जिद…इसलिए मार डाला

पुलिस की पूछताछ में भाई ने बताया कि बहन का एक युवक के प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करने की जिद कर रही थी। घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। फोन पर बात करने पर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था। प्रेमी के साथ रहने और उससे शादी करने की जिद से चलते उसे मार डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here