प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने शातिराना चाल चली है। कई महीनों तक रेप करने के बाद आरोपी फरार हो गया।
शादी का नाटक कर कुछ दिनों के लिए पति बना और फिर मौका पाकर फरार। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। शाशीशुदा महिल ने पति पर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए शादी करने और छोड़कर भागने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लंढौरा निवासी एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बिहार के पूर्णिया निवासी एक युवक लंढौरा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। करीब चार वर्ष पूर्व युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वह इनकार करने लगा। युवती ने अपने परिजनों को बताया तो समाज के मौजिज लोगों की मौजूदगी में युवक उससे शादी करने के लिए राजी हो गया। इसके बाद 24 मई 2023 को दोनों की शादी हो गई। वह युवक के रिश्तेदार के मकान में ही किराए पर रहने लगे।
आरोप है कि शादी के एक सप्ताह बाद उसके पति ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जब युवती के पिता विरोध करने पहुंचे तो आरोपी ने कहा कि उसने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए शादी की थी। आरोप है कि युवक प्रेम विवाह करने के बाद लंढौरा से फरार हो गया है। युवती ने उसके रिश्तेदारों पर हत्या की आशंका जताई है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति मोहम्मद फैसल निवासी पूर्णिया बिहार, वसीम, शरीफ, हाजी सलीम और नसीम निवासी मोहल्ला हजरत बिलाल लंढौरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।