प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की चाकू से हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव, परिजनों का थाने में हंगामा

0
68

एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव पुलिस चौकी से थोड़ी दूर खेत से बरामद हुआ। पुलिस के देर से पहुंचने से नाराज परिजनों ने मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। गिरफ्तारी से पहले शव उठाने के विरोध में एसपी के सामने भी पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। माहौल की नजाकत भांपते हुए पुलिस ने आनन-फानन में तहरीर पर जिपं सदस्य समेत चार पर केस दर्ज कर दो हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया। करीब चार घंटे बाद पुलिस शव ले जा सकी।

मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर के ढकिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव रवानी पट्टी ऊदा का है। यशपाल (20) गांव में बेल्डिंग मिस्त्री था। भाई कुमरपाल के मुताबिक यशपाल रात में दुकान में सोता था। गुरुवार सुबह कुमरपाल की पत्नी आशा दुकान पर झाडू लगाने पहुंची तो यशपाल वहां नहीं था।

उसकी तलाश के दौरान पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। शव पुलिस चौकी से करीब तीन सौ कदम दूर ढकिया-नसरतनगर के बीच रास्ते पर एक खेत में पड़ा मिला। सूचना पर परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि कुछ माह पहले एक लड़की के मामले में यशपाल जेल गया था। लड़की के परिजनों पर ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here