प्रेमी के साथ बाइक पर स्कूल के समय में छात्रा को घूमना उस समय भारी पड़ गया, जब विद्यालय के अध्यक्ष ने दोनो को पकड़ लिया। जिसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और स्कूली छात्रा के परिजनों को मामले की तत्काल जानकारी दी। वही पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।
बता दें कि बाजपुर के एक विद्यालय में घर से पढ़ने के लिए गई स्कूली छात्रा अपने प्रेमी युवक के साथ बाइक पर घूम रही थी कि बाजपुर के वार्ड नंबर 13 में विद्यालय के अध्यक्ष नरेंद्र खत्री ने विद्यालय की ड्रेस पहनकर बाइक पर घूम रही स्कूली छात्रा को रोक लिया। जिसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष ने स्कूली छात्रा और बाइक सवार युवक से पूछताछ की और घटना की तत्काल जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां विद्यालय के अध्यक्ष ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया, वही स्कूली छात्रा के परिजनों को मामले की जानकारी दी।
इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष नरेंद्र खत्री ने बताया कि विद्यालय के समय में घूम रही स्कूली छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है और छात्रा के परिजनों से वार्ता कर स्कूली छात्रा को विद्यालय से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने कहा कि एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।