फर्जी अस्पतालों पर चला प्रशासन का चाबुक, 2 अस्पतालों को किया सील, जल्द और फर्जी अस्पताल होंगे सील।
बाजपुर में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर 3 प्राइवेट अस्पतालों और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 2 प्राइवेट अस्पतालों में अनियमितताएं पाए जाने पर दोनो प्राइवेट अस्पतालों को सील कर दिया गया। प्रशासन की कार्यवाही से फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिले में चल रहे फर्जी अस्पतालों और क्लिनिको पर कार्यवाही करने के अधिकारियो को निर्देश दिए थे। इसी के चलते बाजपुर एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ बाजपुर के सेवा हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हॉस्पिटल, केयर हॉस्पिटल और बॉम्बे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सेवा हॉस्पिटल और न्यू लाइफ हॉस्पिटल में मौके पर कोई भी डॉक्टर दिखाई नहीं दिया और अस्पताल में अनियमितताएं पाए गई।
वही बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने अस्पताल से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जिसमें अस्पताल के दस्तावेज पूर्ण नहीं पाए गए। जिसके चलते एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने दोनों अस्पतालों को सील कर दिया है। वही केयर हॉस्पिटल और बॉम्बे अल्ट्रासाउंड सेंटर के दस्तावेज और अस्पताल में डॉक्टर तैनात दिखाई दिए। जिसके चलते एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने केयर हॉस्पिटल के संचालक को अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर फर्जी अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते बाजपुर के दो अस्पतालों को सील करने की कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे फर्जी अस्पतालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें सील करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।