उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम ने फर्जी अस्पताल के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए बाजपुर में दोराहा रोड स्थित ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं होने और मानकों के अनुसार ऑपरेशन थिएटर नही पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया।
बता दें कि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद में फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों पर कार्यवाही करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके चलते बाजपुर सीएमएस डॉ पंकज माथुर, नेत्र रोग चिकित्सक पीड़ी गुप्ता और राजस्व विभाग के कानूनगो सुनीति पाल के नेतृत्व में टीम ने दोराहा रोड स्थित ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 9 माह से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नही पाए जाने ओर अस्पताल में बना ऑपरेशन थिएटर मानकों के अनुसार नही होने पर राजस्व विभाग को टीम ने ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दिन में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन उपलब्ध करवाने और अस्पताल में मौजूद मरीजों को अन्य अस्पताल में भर्ती करवाने के अस्पताल के प्रबंधक को निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दिन में रजिस्ट्रेशन नही उपलब्ध करवाने पर अस्पताल को सील करने की चेतावनी दी।
इस दौरान सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।