फर्जी तरीके से चल रहा था श्री कृष्णा कुमार अस्पताल, ACMO ने मारा छापा, लगाई सील

0
70

अवैध रूप से चल रहे श्री कृष्णा कुमार अस्पताल पर उधम सिंह नगर के एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस टीम के साथ छापा मारा। जिसके चलते एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह ने अस्पताल को सील कर दिया। वही मौके पर पहुंची आशा फेसिलेटर ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई।

बता दे कि बाजपुर के दोराहा रोड स्थित श्री कृष्णा कुमार अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम द्वारा बीती 31 जुलाई को छापेमारी की गई थी और अस्पताल संचालक को अस्पताल का रजिस्ट्रेशन ओर पंजीकृत चिकित्सक मौजूद रखने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अस्पताल के संचालक द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

https://youtu.be/W-6r4KTU7Kw?si=ar_drCnYIt9JOf8b

इसी के चलते शनिवार को एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह ने स्वास्थ्य, राजस्व ओर पुलिस टीम के साथ श्री कृष्णा कुमार अस्पताल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला, अस्पताल में कोई पंजीकृत चिकित्सक मौजूद नहीं पाया गया। इतना ही नहीं अस्पताल में बिना फार्मासिट के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित होना पाया गया। इसी के चलते एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह ने अस्पताल को सील कर दिया।

वही मौके पर पहुंची बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा फेसिलेटर ने स्वास्थ्य, राजस्व ओर पुलिस टीम को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सीएमएस डॉ पीडी गुप्ता ने कहा कि श्री कृष्णा कुमार अस्पताल बिना किसी पंजीकृत चिकित्सक के संचालित हो रहा था जिसकी लगातार शिकायतें आ रही थी। जिसके चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर एसीएमओ द्वारा छापेमारी की गई। जिसके चलते अस्पताल को सील कर दिया गया है। वही उन्होंने कहा कि आशा फेसिलेटर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here