निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची में फर्जी वोट बनाए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और फर्जी वोटो को निरस्त कराए जाने की मांग की है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका बोर्ड के कुछ सभासदों पर बीएलओ को दबाव में लेकर फर्जी वोट बनवाने का भी आरोप लगाया है।
https://www.facebook.com/share/v/6mARiuezHW1aigUr/?mibextid=xfxF2i
बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची नगर पालिका द्वारा जारी की गई है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा जारी की गई मतदाता सूची में फर्जी वोट होने का आरोप लगाते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान और भाजपा नेता विमल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान भाजपा नेता विमल शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर 1, 2, 6, 10, 11 और 13 के सभासदों द्वारा बीएलओ को दबाव में लेकर ओर गुमराह करके फर्जी वोट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का दो अलग-अलग वार्डों में वोट बनाया गया है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश और बाजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के वोट भी नगर पालिका में बनाए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त वार्डों के निवर्तमान सभासदों को अपनी हार प्रतीत होना दिख रहा था, जिसके चलते सभासदों द्वारा फर्जी वोट बनवाए गए हैं।
वही भाजपा मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान ने कहा कि कई वोट फर्जी बनाए गए है जिन्हें निरस्त कराए जाने की मांग को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान उन्होंने एसडीएम राकेश चंद तिवारी से फर्जी वोटो को निरस्त कराए जाने और मतदाता सूची का पुर्ननिरीक्षण करवाई जाने की मांग की है।