खेत से ट्रैक्टर ट्राली ले जाने के लिए मना करने पर दबंगों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है, वहीं घटना के दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं।
https://youtu.be/97uSeQvOjOY?si=3AcHikcoNXA367dk
बता दें कि बाजपुर के ग्राम कोसी कांटा निवासी हरदयाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति उसके खेत से ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहा था जिसे मना करने पर उक्त व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ उसके सर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और अवैध तमंचे से फायरिंग की। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी ने शाहरुख को हिरासत में ले लिया। पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
https://www.facebook.com/share/v/9U28bvP24cMYWyPV/?mibextid=xfxF2i
घटना का खुलासा करते हुए काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गोविंदा और कालू अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध हथियार रखेगा या अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।