कोतवाली में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर तीन युवकों पर होली के दिन उनके घर में घुसकर गाली गलौज करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस ने महिला की तहरीर पर तत्काल आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 10 निवासी महिला संतोष देवी पत्नी रघुवीर प्रजापति ने बाजपुर कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 मार्च को होली के दिन वह अपने परिवार के साथ घर में होली का पर्व मना रही थी कि अचानक कौशल पुत्र बाबू, बब्लू पुत्र अशोक और अमन पुत्र आनंद निवासीगण चीनी मिल बाजपुर अचानक उनके घर में पहुंच गए।
जहां उक्त तीनों लोगों ने उनके परिवार के साथ गाली-गलौज की और कौशल ने उनके पुत्र राजा पर फायर कर दिया। महिला ने बताया कि उनके पुत्र ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। साथ ही उन्होंने बताया कि फायरिंग की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों को आता देख दबंग लोग मौके से फरार हो गए। इस दौरान महिला ने पुलिस से तीनों लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
वही बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि फायरिंग के मामले में कौशल पुत्र बाबू को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है और महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।