बाजपुर कोतवाली पुलिस ने फार्म हाउस में लगी मोटर से कॉपर की तार को चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की तार के साथ साथ एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।
बता दें कि 7 सितंबर को बाजपुर के बेरिया रोड स्थित शांति कॉलोनी में सुशील कुमार सिंघला के फार्म से एक व्यक्ति ने मोटर में लगी कॉपर की तार को चोरी कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर केलाखेड़ा के ग्राम टांडा डालचंद निवासी अमित सिंह पुत्र कल्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी की तार के साथ एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।
इस दौरान बाजपुर कोतवाली के अपर उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि तार चोरी करने का आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवक पर पूर्व में भी दो मुकदमे हैं। जिसे न्यायालय भेज दिया गया है।