फुटबॉल के मैदान पर TMC सांसद का जलवा, साड़ी में खेलती दिखी फुटबॉल…

0
1638

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा साड़ी पहनकर फुटबाल खेलती नजर आई हैं। सोमवार को वह एक फुटबाल इवेंट में शामिल हुईं, जहां अपनी स्किल दिखाने से खुद को रोक नहीं पाईं। सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उन्हें साड़ी में फुटबाल खेलते देखा जा सकता है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही हैं।

महुआ मोइत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जो कि कृष्णानगर एमपी कप टुर्नामेंट 2022 के फाइनल मुकाबले की हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘कृष्णानगर एमपी कप टुर्नामेंट 2022 के फाइनल मुकाबले के मजेदार पल। और हां, मैं साड़ी में खेलती हूं।’ बतौर गोलकीपर भी नजर आईं महुआ मोइत्रा। तस्वीरों में महुआ को ऑरेंज-कलर की साड़ी पहने देखा जा सकता है, जिस पर लाल धारियां हैं। वह नीले व सफेद स्नीकर्स और चश्मा लगाकर खेल रही हैं।

पहली फोटो में जहां वह बॉल को किक मारती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी में उन्हें बतौर गोलकीपर देखा जा सकता है।

खूब शेयर की जा रहीं तस्वीरें

टीएमसी सांसद की इन तस्वीरों को 16 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं और इन्हें 948 बार रीट्वीट किया गया है। इसके साथ ही तस्वीरों पर खूब सारे कमेंट्स आए हैं। ज्यादातर लोगों ने खेल के प्रति उनके लगाव की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अपनी सांसद को फुटबाल खेलता देख महिलाएं खेल के प्रति और अधिक आकर्षित होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here