एक महिला की फेसबुक पर एक व्यक्ति के साथ हुई दोस्ती कोतवाली पहुंच गई। जहां महिला ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर फेसबुक दोस्त पर अवैध संबंध बनाने और उक्त व्यक्ति की पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि बाजपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी महिला ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दोराहा चौकी क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ फेसबुक पर दोस्ती की और खुद को पुलिस कर्मचारी होना बताया। महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने दोस्त के घर ले गया। जहां उक्त व्यक्ति ने उसके साथ जबरन अवैध संबंध बनाए और किसी को नहीं बताने की बात कही।
साथ ही महिला ने यह भी बताया कि कुछ दिन बाद उक्त व्यक्ति और उसकी पत्नी ने फोन कर उसे जान से मारने की धमकी दी और उक्त महिला ने उसके पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखने की बात कही। महिला ने बताया कि जब उसने व्रत रखने से मना कर दिया तो उक्त पति-पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान महिला ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने महिला को कार्यवाही का भरोसा दिया है।
इस दौरान कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।