फैक्ट्री कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर काटा हंगामा..

0
1107

काशीपुर की रबर फैक्ट्री में बायलर पर काम कर रहे श्रमिक पर अचानक उबलता पानी गिर गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद घायल श्रमिक की उपचार के दौरान दिल्ली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। श्रमिक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक श्रमिक के शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर हंगामा काटा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने जाने तथा कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश निवासी बाबूराम बीते करीब सात वर्ष से महुआखेड़ा गंज स्थित मैक्सप्राइड इंडिया रबर प्रा० लि० फैक्ट्री में बॉयलर पर कार्यरत था। परिजनों द्वारा बताया गया कि बीती 3 सितंबर को बाबूराम ड्यूटी पर था। उसी दौरान फैक्ट्री द्वारा बाबूराम से बॉयलर पर बिना सुरक्षात्मक यंत्रों के पानी में कैमिकल डलवाया गया। कैमिकल पानी में डालते ही पानी उबलकर उसके ऊपर आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

आनन फानन में घायल बाबूराम को मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालात बिगड़ते देख घायल को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद बाबूराम की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बाबूराम के शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मृतक रबर फैक्ट्री में कैमिकल से झुलसा है अगर परिजन तहरीर देते हैं तो जरूर कार्रवाई की जायेगी।

लवप्रीत सिंह – रिपोर्टर, काशीपुर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here