उत्तराखंड की एक फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा होने से कई कर्मचारी झुलस गए हैं। बॉयलर फटने की वजह से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार अर्धरात्रि के समय बॉयलर फटने से करीब आधा दर्जन से अधिक मजदूरों के घायल होने की सूचना है। सूत्रों की मानें तो बुधवार रात करीब 12 बजे स्टील फैक्ट्री में एक तेज धमाका हुआ था। धमाके के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया था। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बॉयलर फटने की वजह से झुलसे लोगों को यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, राहत की बात है कि बॉयलर फटने की वजह से किसी भी कर्मी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची
बॉयलर फटने की सूचना के बाद जिला प्रशासन और हरिद्वार पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस टीम ने फैक्ट्री की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना स्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौजूद हैं। मामले की गहनता से जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।