फैक्ट्री से मजदूरी कर घर जा रहे साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 1 निवासी गुड्डू पुत्र इसरार अहमद सोमवार देर शाम ग्राम विक्रमपुर स्थित एक फैक्ट्री से काम कर साइकिल पर अपने घर आ रहा था कि ग्राम नंदपुर नरका टोपा में अज्ञात वाहन ने गुड्डू की साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया।
गुड्डू की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही गुड्डू चार बहनों का अकेला भाई है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।