शेफाली जरीवाला की मौत ने उनके परिवार-परिजनों और फैंस को बड़ा सदमा दिया। ‘कांटा लगा’ गर्ल का यूं अचानक चले जाना सभी के लिए शॉकिंग था और सोशल मीडिया पर उनके पति पराग त्यागी के वीडियो देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। अब एक्ट्रेस की एक फैन का वीडियो सामने आया है जिसमें वह बता रही हैं कि उनके सपने में शेफाली जरीवाला आईं और बताया कि वह अपने घर पर बप्पा को लाना चाहती थीं और धूम-धाम से उनका स्वागत करके उस त्यौहार को मनाना चाहती थीं। क्योंकि उनके पास पराग त्यागी तक यह मैसेज पहुंचाने का और कोई जरिया नहीं था, इसलिए वह ये रील बनाकर पोस्ट कर रही हैं।
फैन ने देखा शेफाली जरीवाला का ऐसा सपना
शेफाली जरीवाला की इस फैन ने अपने वीडियो में बताया, “शेफाली जरीवाला बप्पा को अपने घर लाना चाहती हैं और धूम-धाम से उनका स्वागत करना चाहती हैं। पहले तो हाथ जोड़कर सभी से विनती है, जो भी मेरी यह वीडियो देख रहा है, प्लीज.. प्लीज कुछ भी इस वीडियो पर गलत मत बोलना। उनकी मौत का सदमा सबको लगा है, आज सुबह मेरे सपने में शेफाली जरीवाला आईं। या तो मैं बहुत दिन से उनकी मौत के बारे में सोच रही थी, शायद वजह यह भी हो सकती है। मैं नहीं जानती कि ये चीजें किस तरह आपस में जुड़ी होती हैं।”
‘शेफाली गणेश जी को अपने घर लाना चाहती हैं’
शेफाली जरीवाला की इस फैन ने अपने वीडियो में बताया कि मैं इन चीजों में ज्यादा यकीन भी नहीं करती, लेकिन मैंने सुबह उनका सपना देखा और मेरा यह मैसेज उनके पति पराग त्यागी तक पहुंचाना जरूरी है। इसलिए मैं यह रील शूट कर रही हूं। वो बप्पा का स्वागत धूम-धाम से करना चाहती हैं। गणेश जी को अपने घर लाना चाहती हैं। यह उनकी इच्छा है। मेरे सपने में आकर उन्होंने ऐसा ही बोला है। आप यकीन करते हैं तो अच्छी बात है, लेकिन नहीं करते तो किसी की मौत पर मुझे कोई व्यूज नहीं चाहिए।
फैन ने बताया गणेश जी शेफाली के हाथ में थे
शेफाली के सपने में आने का दावा कर रही इस लड़की ने बताया, “आज सुबह 5.30 बजे मैंने जब से यह सपना देखा है तब से ना मैं सो पा रही हूं और ना कुछ सोच पा रही हूं। क्योंकि मैं समझ ही नहीं पा रही थी कि मेरे सपने में क्यों आईं, क्योंकि मेरा तो कोई लेना-देना ही नहीं है उनसे। हां, मैंने उनकी मौत के बाद 2 वीडियो जरूर शूट किए थे, क्योंकि मुझे भी सदमा लगा था। शायद इसीलिए वो मेरे सपने में आईं। गणेश जी उनके हाथ में थे, वो गणेश जी का त्यौहार मनाना चाहती थीं। मुझे भी ठीक से यह सपना याद नहीं है, लेकिन जितना याद है उतना मैंने बता दिया। यह मैसेज उनके पति तक पहुंचाने का मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था, इसलिए मैंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।”