उधम सिंह नगर में निकाह का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां युवती को पहले किसी अन्य युवक की फोटो दिखाई गई लेकिन निकाह किसी और युवक से कर दिया गया। जिससे युवती और उसके परिजनों में आक्रोश बना हुआ है, वही निकाह करके ससुराल पहुंची दुल्हन ने ससुराल में जाने से इंकार कर दिया। नवविवाहिता ने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि जिस युवक से उसका निकाह तय किया गया था और जिससे निकाह कराया गया है वह दोनों अलग-अलग हैं। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मानपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसी गांव की युवति से बाजपुर के गांव रम्पुरा शाकर निवासी युवक का निकाह तय हुआ था। बीते रोज क्षेत्र से बारात यूपी गई थी। वैवाहिक रस्मे अदा करने के बाद देर रात जब बारात वापिस लौटी तो दुल्हन ने गाड़ी से उतरने से मना कर दिया। जब उससे न उतरने का कारण पूछा गया तो उसने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि जिस युवक से उसका निकाह तय कराया गया था वह ये युवक नहीं है ऐसे में वह इसके साथ नहीं उतर सकती। दुल्हन के कहने के बाद युवक के परिजनों के होश उड़ गये। वही दुल्हन की बात सुनकर खुशियां आक्रोश में बदल गई। दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन के परिजनों को मौके पर बुलाया।
वहीं गांव में हंगामे की सूचना मिलते ही दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर पहुंच गई, वहीं कोतवाली में समस्या का कोई हल नहीं निकलने के बाद दुल्हन अपने घर उत्तर प्रदेश वापस चली गई और दूल्हा पक्ष के लोग अपने घर चले गए।
इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। ऐसे में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दुल्हन अपने घर जाने की जिद पर अड़ी थी, जिसके जाने के बाद दूल्हा पक्ष के लोग भी अपने घर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।