फोन पर पत्नी बोली मुझे छुटकारा दे दो, पति ने दे दी जान, पांच माह से पत्नी नहीं थी साथ, अब पुलिस कर रही जांच

0
231

एक व्यक्ति ने पत्नी के घर छोड़कर जाने और फोन पर तलाक की बात कहने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने बताया कि उसकी शादी मई 2023 में हुई थी लेकिन पत्नी पांच महीने पहले बेटी को लेकर चली गई थी। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय संजय सिंह पुत्र शिवबरन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पांच माह से पत्नी के घर न आने और उसके द्वारा फोन पर उससे छुटकारा देने की बात कहने से आहत होकर ई-रिक्शा चालक संजय ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनो का बुरा हाल हैं।

इस दौरान मृतक के पिता शिवबरन ने बताया कि संजय की शादी 01 मई 2023 में चरखारी थाना के बमरारा गांव निवासी रोशनी के साथ हुई थी। डेढ़ वर्षीय पुत्री शानवी को लेकर पांच माह पूर्व पत्नी के छोड़कर चले जाने से संजय अधिकांश तनाव में रहता था। कई बार पुलिस ने समझौता भी कराया, लेकिन फिर भी वह नही मानीं।

पिता ने बताया कि संजय 20 दिन पहले पत्नी को लेने ससुराल गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई। वहीं सोमवार की रात उसने पत्नी को फोन किया। जिस पर पत्नी ने उससे कहा कि तुम मुझे अपनी जिंदगी से छुटकारा दे दो। जिससे परेशान होकर उसने सोमवार की रात करीब दस बजे घर में डाई पी ली। जिससे उसकी मौत हो गई। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट : शिवम् द्विवेदी, हमीरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here