फ्री फायर गेम की लत में यह नाबालिग हारा लाखो रुपये…

0
781

बाजपुर कोतवाली में एक व्यक्ति ने कुछ युवकों के खिलाफ तहरीर देकर उसके भांजे को ऑनलाइन गेम की में फंसा कर 1 लाख 60 हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका भांजा चीनी मिल के सरकारी स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। इस दौरान पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसके भांजे के साथ पढ़ने वाले कुछ छात्रों और कुछ आवारा लड़कों ने उसके भांजे को फ्री फायर गेम की आईडी दे दी और ऑनलाइन गेम में हराकर उससे धीरे-धीरे 1 लाख 60 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके भांजे द्वारा पैसे ना देने पर आवारा लड़कों द्वारा उसके भांजे को डराया धमकाया जा रहा था साथ ही उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को आरोपियों ने उसके भांजे को सुनसान रास्ते में रोक लिया और जमकर मारपीट की। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है वही पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। बाजपुर कोतवाली के एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी जिसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here