फ्रॉड कॉल से हो जाइए सावधान, आप से भी हो सकती है धोखाधड़ी..

0
879

फोन पे का कर्मचारी बताकर उधम सिंह नगर के एक व्यक्ति से हजारों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

बता दें कि रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी भूपेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को फोन पे का कर्मचारी बताया और मोबाइल फोन में एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। एप डाउनलोड करने के बाद जब उसने ऐप को खोलने के लिए कहा।

जिसके बाद भूपेंद्र ने जैसे ही ऐप को खोला तो उसके खाते से 69994 रूपये कट गए। जैसे ही भूपेंद्र को ठगी का अहसास हुआ, उसके बाद भूपेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं रुद्रपुर की थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बताया कि एक युवक द्वारा तहरीर दी गई है जिसमें जांच की जाएगी जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here