बच्चा चोरी करते युवक को लोगो ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले…

0
2695

देश भर में बच्चा चोरी होने के अफवाओं से बाजार पूरी तरह गर्म है और लोगो की धड़कने भी बढ़ती जा रही है। वही बाजपुर के वार्ड नंबर एक निवासी लोगों ने बच्चा चोरी करने के आरोप में संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया इस दौरान वार्ड वासियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

बता दें कि बच्चे चोरी होने की अफवाएं दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है। इसी के चलते बुधवार देर रात बाजपुर के वार्ड नंबर 1 स्थित मोहल्ला मझरा प्रभु में वार्ड वासियों ने एक युवक को बच्चा चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां लोगों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान वार्ड नंबर 1 के मझरा प्रभु निवासी मनोहर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पकड़ा गया युवक एक नाबालिक बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर जा रहा था जिसे वार्ड वासियों ने पकड़ लिया।

वही बाजपुर कोतवाली पुलिस के एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि लोगों ने एक युवक को बच्चा चोरी करने के आरोप में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। जो मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here