बच्चे को शेर की पीठ पर बैठाने की कोशिश कर रहा था युवक, तभी पीछे मुड़ा और फिर… देखें

0
629

आजकल वीडियो और रील्स का ही जमाना है। लोग घंटों रील्स देखने में बिता देते हैं। इसमें से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इसी तरह एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद युवक के पैरेंटिंग पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, यह युवक अपने बच्चे को शेर के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए विवश कर रहा है। वह शेर की पीठ पर अपने बच्चे को बैठाने की कोशिश करता दिखाई देता है। बच्चा रोने लगता है, जिसकी वजह से लोग युवक पर निशाना साध रहे हैं।

‘बैडपैरेंटिंगटीवी’ नामक इंस्टाग्राम हैंडल ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें एक शेर बाड़े में बैठा हुआ है। युवक अपने छोटे से बच्चे को उसकी पीठ पर बैठाने की कोशिश करता है। इसी दौरान शेर अचानक से पीछे की ओर घूमता है, जिससे बच्चा और डर जाता है। छोटा बच्चा लगातार रोता रहता है, जबकि उसका पिता यह देखकर मुस्कुराता है। हालांकि, राहतभरी बात यह रही कि शेर ने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बाद में वह बच्चे को लेकर दूर चला जाता है। वीडियो के कैप्शन में कहा गया है, ”एक पिता शेर के साथ अपने बच्चे की तस्वीर लेने के लिए मजबूर करता हुआ।

वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स युवक पर निशाना साध रहे हैं। एक ने लिखा है कि युवक की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए और बच्चे को भी उनसे वापस ले लेना चाहिए।

एक और यूजर ने लिखा कि बेचारा शेर, किसी भी जानवर को इंसानों के एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। एक और यूजर ने कहा कि यह बैड पैरेंटिंग है। एक अन्य यूजर का कहना है कि शेर काफी क्यूट है। युवक पर नाराज होते हुए एक यूजर ने कहा कि एक तस्वीर के लिए आप अपने बच्चे की जान को खतरे में डाल रहे हैं। बच्चे को जन्म देने से पहले पैरेंट्स को पैरेंटिंग कोर्स करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here