बच्चों पर तो रहम करो, ट्रक ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, बड़ी घटना होने से टली….

0
861

उधम सिंह नगर में उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी मारुति वैन को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से स्कूली वैन क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, वहीं घायल बच्चों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य बच्चों को दूसरी स्कूली वैन की मदद से घर पहुंचा दिया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

बता दें कि उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में मारुति वैन से स्कूली बच्चों को घर लेकर जाया जा रहा था, कि अचानक से मारुति वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से स्कूली वाहन क्षतिग्रस्त हो गई और स्कूली वैन में सवार कुछ बच्चे चोटिल हो गए। वही मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को वैन से निकाला। जिसके बाद घायल बच्चे को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूली वाहन चालक के पैसों के लालच में छोटे बच्चों को वाहनों में मानक से अधिक बैठाकर मानकों की अनदेखी कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here