Sunday, November 24, 2024

Buy now

spot_img

बड़ी खबर : 25 लाख की नशीली दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने यहाँ एक मेडिकल स्टोर व मकान से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व दवाईयों का जखीरा बरामद कर दो नशा तस्करों को दबोचा है। यह नशीली दवाओं की कुमांऊ परिक्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई गई है। इस दौरान उन्होंने पकड़ी गई नशीली दवाओं की कीमत 25 लाख से अधिक बताई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सितारगंज व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25-26 सितंबर को कोतवाली सितारगंज क्षेत्रान्तर्गत सिसैया कस्बे मे राजेश मेडिकल स्टोर तथा मेडिकल स्टोर के समाने बने दुमंजीले मकान के कमरे से अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष , हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 30 वर्ष के द्वारा संचालित सिसैया स्थित मेडिकल स्टोर व उसके सामाने स्थित दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीली दवाइया व इन्जेक्शन बरामद की गयी।

इस दौरान कुल 1,53,176 नशीले कैप्सूल तथा 5949 इंजेक्शन, व 57050 नशीले टैबलेट बरामद की गई है। जिस सम्बन्ध में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर के प्रभारी उ0नि0 राजेश पाण्डेय की ओर से पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO-312/2024 धारा-8/22 NDPS ACT के तहत दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- – राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष
2- हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 30 वर्ष

बरामदगी
1-BUPRENORPHIN – 99  इंजेक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM – 75 इंजैक्शन
3- AVIL – 75 इंजैक्शन
4- एलप्राजोलम – 50 टेबलेट
राजेश मेडिकल स्टोर सिसैया के सामने स्थित मकान /गोदाम से बरामद माल का विवरण-
1-BUPRENORPHIN– 1100  इंजैक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM – 2600 इंजेक्शन
3- AVIL – 2000 इंजैक्शन (विभिन्न बैच नम्बर )
4-Tarmadol – 1,53,176 एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर कैप्सूल (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
5- Alprazolam – 57000  सतावन हजार टैबलेट (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
कुल बरामदगी
1-BUPRENORPHIN – 1199  इंजेक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM – 2675 इंजैक्शन
3- AVIL – 2075 इंजैक्शन (विभिन्न बैच नम्बर )
(कुल 5949 /- इंजेक्शन )
4- Tramadol – कुल 1,53,176 एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर  कैप्सूल (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
5- एलप्राजोलम – 57050 सतावन हजार पचास टैबलेट  (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
बरामदा माल की बाजार मे कुल कीमत लगभग – 25 लाख रुपये से अधिक है

आपराधिक इतिहास अभियुक्त ( राजेश व हरपाल )
1-FIR NO-129/2022धारा-147/323/504/506 भादवि चालानी कोतवाली सितारगंज

पुलिस टीम
1- भूपेन्द्र सिंह बृजवाल निरीक्षक कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर
2- उ0नि0 राजेश पाण्डेय प्रभारी ANTF ऊधम सिह नगर
3- औषधि निरीक्षक श्री नीरज कुमार  जनपद उधमसिंहनगर ।
4- उ0नि0 कौशल भाकुनी ANTF ऊधम सिह नगर
5- उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी सरकडा कोतवाली सितारगंज
6- हे0कानि062 भुवन पाण्डे ANTF ऊधम सिह नगर
7- कानि0 452 गणेश पाण्डे ANTF ऊधम सिह नगर
8- का0 784 दिनेश चन्द ANTF ऊधम सिह नगर
9- कानि0 120 विनोद खत्री ANTF ऊधम सिह नगर
10- कानि0 164 संतोष रावत ANTF ऊधम सिह नगर
11- कानि0 531 कंचन चौधरी ANTF ऊधम सिह नगर
12- का0 453 चन्द्रप्रकाश कोतवाली सितारगंज
13- का0 04 तरूण चौधरी कोतवाली सितारगंज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!