बड़ी लापरवाही, प्रशासन की देखरेख में खड़ा डंपर फरार, मचा हड़कंप..

0
1348

उधम सिंह नगर के एडीएम जय भारत सिंह ने अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाते हुए 16 वाहनों को पकड़ लिया। प्रशासन की कार्यवाही के चलते कई वाहन चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए, वही पुलिस की देखरेख में खड़े वाहनों में से एक वाहन मौके से फरार हो गया।

बता दें कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए उधम सिंह नगर के एडीएम जय भारत सिंह ने सोमवार देर रात एसडीएम राकेश तिवारी, तहसीलदार युसूफ अली सहित अन्य अधिकारियों के साथ केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर औचक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासन ने अवैध खनन में लिप्त 16 वाहनों को पकड़ लिया। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

वहीं कई चालक वाहनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। इतना ही नहीं पुलिस की देखरेख में खड़े वाहनों में से एक वाहन मौके से फरार हो गया। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि अवैध खनन की सूचना मिल रही थी जिसके चलते कार्यवाही की गई है उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here