बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुले, सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़

0
207

उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद आज 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भारी संख्या में तीर्थ यात्री मौजूद रहे।

धाम के कपाट खोलने से पहले बदरीनाथ मंदिर और विशाल सिंहद्वार को 25 क्विंवट फूलों से सजाया गया है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर,राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र आदि कई राज्यों से श्रद्धालुओं कपाट खुलने के अवसर पर मौजूद रहे।

केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री के खुल चुके कपाट

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर सभी धामों के कपाट खुल चुके हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 28 अप्रैल को खुल चुके हैं, जबकि रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट 2 मई को दर्शनार्थ खोले गए हैं।

चारधाम पर जाने से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here