अवैध हथियार रखने के शौकीन लोगों पर बाजपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस ने घर में छिपाकर रखी 12 बोर की बंदूक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
बता दे की बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केलाबंदवारी निवासी एक व्यक्ति के घर में 12 बोर की अवैध बंदूक रखी है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर में तलाशी ली, जहां पुलिस को घर में छिपाकर रखी गई 12 बोर की बंदूक बरामद हुई, वहीं पुलिस ने मौके से भजन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है।
इस दौरान बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को 12 बोर की बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान टीम में चौकी इंचार्ज विक्रम धामी, एसआई रमेश चंद्र बेलवाल, हेड कांस्टेबल प्रभात चौधरी, भारत धानिक, दलीप फर्त्याल मौजूद रहे।