यूपी की बरेली पुलिस शुक्रवार की देर रात गांव चकरपुर पहुंची। जहां पुलिस ट्रैक्टर चोरी के मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ बरेली ले गई। कार्रवाई के दौरान सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। यूपी की बरेली पुलिस ने देवरनिया क्षेत्र में शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को पकड़ा। इसमें 2 ट्रैक्टर भरे थे, जो कि चोरी के बताए जा रहे हैं। इस कंटेनर को जो युवक लेकर आ रहा था, वह गांव चकरपुर का बताया जा रहा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को साथ लेकर चकरपुर में दो घरों में पहुंचकर दो युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा और अपने साथ ले गई।
हालांकि अभी पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार किया है, लेकिन जानकारी मिल रही है कि यूपी के गोरखपुर देवरिया क्षेत्र से कंटेनर में चोरी के ट्रैक्टर भरकर बाजपुर लाए जा रहे थे। यहां केलाखेड़ा और बाजपुर में इन ट्रैक्टरों को कबाड़ियों को बेचने की बात भी सामने आ रही है। इस युवक को चोरी के ट्रैक्टरों के साथ पकड़ने के बाद बरेली पुलिस के उच्चाधिकारियों ने उधम सिंह नगर पुलिस के वरीष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर सहयोग मांगा था। इसके बाद बरेली पुलिस के साथ रात करीब ढाई बजे टीम गांव चकरपुर पहुंची और दो युवकों को अपने साथ बरेली ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
यूपी पुलिस ने बाजपुर से किया एक ट्रैक्टर बरामद
शनिवार को यूपी के देवरनिया थाना क्षेत्र के एसआई राजपाल सिंह टीम के साथ बाजपुर पहुंचे। सूत्र बता रहे हैं कि यूपी पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि देवरिया क्षेत्र से चोरी के 3 ट्रैक्टर पहले ही बाजपुर पहुंच चुके हैं। जबकि दो ट्रैक्टर कंटेनर में भरकर आ रहे थे। इसी सूचना पर राजपाल सिंह बाजपुर पहुंचे और उन्होंने मुंडिया पिस्तौर देहात क्षेत्र से एक ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। पुलिस को शक है कि ये चोरी का ट्रैक्टर है। बरेली पुलिस ने ये ट्रैक्टर बाजपुर पुलिस के फिलहाल सुपुर्द कर दिया है। बाकी बचे अन्य ट्रैक्टर की तलाश भी पुलिस कर रही है। इनकी तलाश को पुलिस ने केलाखेड़ा, धनसारा, मुडिया पिस्तौर आदि क्षेत्रों में भी चेकिंग की है।