बरेली से नशीला पदार्थ बेचने के लिए आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने 4 किलो 996 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पकड़े गए युवक के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
यह वीडियो भी देखें : https://youtu.be/xUoErt32E10?si=U997ADo0bJQ3JbY-
बता दें कि बाजपुर कोतवाली और बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस द्वारा केशोवाला रोड पर राणा फार्म के समीप चेकिंग की जा रही थी कि पुलिस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 4 किलो 996 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शिशुपाल पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद जिला बरेली बताया है।
पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए उसकी बाइक और मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ में पता चला है कि वह बरेली से डोडा पोस्त को लेकर बेचने के लिए बाजपुर आ रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है। इस दौरान टीम में अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।