बरेली से बाजपुर अफीम बेचने आए युवक को पुलिस ने दबोचा

0
623

अफीम की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पकड़े गए आरोपों के पास से 655 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि बाजपुर कोतवाली के एसआई देवेंद्र मनराल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति अनाज मंडी में बैठा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस को देख उक्त व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने उक्त व्यक्ति का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम मंडवाबसीपुर पो0 नरखेडा थाना साही जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया है। वही युवक को तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 655 ग्राम अफीम बरामद हुई।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह बरेली में ठेला लगाता है, लेकिन किसी ने उसको बोला कि बाजपुर क्षेत्र में अफीम के बढ़िया दाम मिलते हैं। जिसके बाद वह अफीम लेकर बाजपुर बेचने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसे शुक्रवार को न्यायालय भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here