केदारनाथ : मौसम की करवट बदलने से केदारनाथ सहित ऊँचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी हो रही है। जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी जारी है वहीं निचले क्षेत्रो में बारिश होने से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है।
ग्रामीण इलाकों में लोग घरों में रहने को मजबूर हो चुके हैं। लगातार हो रही बर्फबारी से मवेशियों के लिए चारा एकत्र करने में भी समस्या उत्तपन्न होने लगी है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम का मिजाज इसी प्रकार बना रहा तो त्रियुगीनारायण, तोषी, जाल चौमासी, गौरीकुण्ड, नागताल इत्यादि सीमांत इलाकों में भी बर्फवारी हो सकती है। इसके अतिरिक्त भारी बारिश के कारण गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग चीरबाशा के पास पहाड़ी से विशालकाय पत्थर गिर जाने से मार्ग ध्वस्त हो गया है।
साथ ही भारी बर्फवारी से पर्यटक स्थलों पर मौसम सुहावना बना हुआ है। मिनी स्विजरलैंड के नाम से प्रख्यात चोपता, दुगलबिट्टा, बनियाकुण्ड, सारी ओर देवर में बर्फवारी का आनन्द लेने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।