बस में बैठकर गुटखा खाना और उसको सड़क पर थूकना एक युवक को भारी पड़ गया। बस चालक और एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने गुटखा खाने वाले युवक को पकड़कर उसकी क्लास लगा दी। माफी मांगने के बाद पुलिस ने युवक को जाने दिया।
जानकारी के अनुसार काशीपुर से हल्द्वानी रूट पर चलने वाली निजी बस में एक युवक काशीपुर से हल्द्वानी के लिए बैठा था। जैसे ही बस चली तो इस युवक ने गुटखा निकालकर खाना शुरू कर दिया। आरोप है कि गुटखा खाने के दौरान ये खिड़की से बाहर निकलकर गुटखे को थूक रहा था कि पीछे सीट पर बैठी एक सवारी को इससे दिक्कत हुई। इसपर उसने इसको ऐसा करने से रोका।
आरोप है कि इसने उस सवारी को आंखे दिखाकर आरोपी ने चुप करा दिया। वहीं जैसे ही बस बाजपुर पहुंची कि कोतवाली के सामने इस युवक ने फिर से खिड़की से बाहर निकलकर थूका और सड़क पर जा रहे बाईक सवार पर गंदगी गिर गई। इसके बाद बाइक सवार ने बस रूकवाकर चालक से आपत्ति जताई। इसके बाद आरोपी युवक ने फिर से रौव दिखाना शुरू किया। इसके बाद दोनों युवकों में झड़प हो गई।
वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची, जब पुलिस को सारी बात पता चली तो पुलिस ने गुटखा खाने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर फटकार लगाई। माफी मांगने के बाद उसको छोड़ा गया।