गर्भवती बहन की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।
हत्याकांड का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बाजपुर के ग्राम जगतपुरा की राज कॉलोनी निवासी सोनम ने 1 वर्ष पूर्व ग्राम महुआडाली निवासी पवन से प्रेम विवाह किया था। सोनम के प्रेम विवाह से उसका भाई राजीव बेहद नाराज था। जिसके चलते राजीव ने मंगलवार को अपनी गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि राजीव अपने जीजा पवन को भी मारना चाहता था, लेकिन ग्रामीणों के आने के चलते वह उसे मार नही सका। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया था। जहां पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद सुल्तानपुर पट्टी के मानकी घाट के पास से आरोपी राजीव तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी को फांसी की सजा हो इसके लिए न्यायालय में पैरवी की जाएगी।