यूपी के इटावा से एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बहू ने अपने पिता के साथ मिलकर बूढ़े ससुर को बेरहमी से पिट दिया। उसने ससुर को चारपाई पर लिटाया फिर हाथ पकड़कर पीट दिया। वहीं, उसका पिता अपनी बेटी को और बढ़ावा देता रहा। जबकी वहां मौजूद अन्य लोगों ने बचाने की जहमत नहीं उठाई और इस घटना का वीडियो बनाते रहे। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस घटना की पुष्टि नहीं करता है।
ये मामला बकेवर क्षेत्र के राहतपुरा गांव का है। जय किशन ने बताया कि उसके बेटे धर्मेंद्र की शादी एक साल पहले हुई थी। हाल ही में बहू सुपुत्रा के एक बच्चा हुआ था। एक महीने पहले पुत्र वधु का पिता रणवीर जबरदस्ती अपनी उसे को अपने साथ ले गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर पुत्र वधू अपने पिता के साथ घर आई और गाली-गलौज करते हुए खर्चे के लिए पांच हजार रुपये की मांग करने लगी। जब ससुर ने रुपये देने से मना कर दिया तो बहू और उसके पिता ने चारपाई पर डालकर पीट दिया। बहू ने ससुर को कई थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही रणवीर ने मकान में ताला लगवाने की धमकी भी दी। वृद्ध की चीख पुकार सुनकर आस-पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बाप-बेटी ने बुजुर्ग को छोड़ा।
आखिर में बहू ने शादी में चढ़ाए जेवर व रुपये लेकर पिता के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर चली गई। उधर, किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है। जय किशन की तहरीर पर सुपत्रा और रणवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगाी।