बाइक सवार दो युवकों ने बुजुर्ग महिला के गले से छीनी सोने की चेन, चेन स्नेचर हुए फरार

0
68

केशवनगर क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने बुजुर्ग महिला के गले से उस वक्त सोने की चेन छीन ली जब वह घर के बाहर गाय को खाना खिलाने के लिये निकली थी। हादसे के वक्त महिला सड़क पर गिरने से घायल हो गई। घटना से लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी है कि बाजपुर के मोहल्ला केशवनगर चूना भट्टी निवासी मीरा मिश्रा पत्नी महेंद्र कुमार मिश्रा रोज की तरह अपने घर के बाहर गाय को खाना खिलाने के लिये निकली थी कि अचानक से मोटरसाईकिल सवार दो युवक पीछे से आये और उनके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये।

इस घटना के बाद उन्होंने शोर मचा दिया। कुछ लोगों ने आनन फानन में इन युवकों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन ये लोग फरार हो गये। वहीं इसके बाद मीरा मिश्रा ने परिजनों व विहिप नेता यशपाल राजहंस के साथ मिलकर कोतवाली पहुंचे और घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आनन फानन में चेन स्नेचरों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह हाथ नही लगे। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चेन स्नेचर पकड़ लिये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here