बाजपुर चीनी मिल के निवासी जुबेर अली ने हल्द्वानी में आयोजित हुई एकदिवसीय उत्तराखंड स्टेट स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अलग-अलग प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। जीत के बाद घर लौटे जुबेर अली का उसके साथियों ने जोरदार स्वागत किया।
बता दे कि हल्द्वानी में आयोजित हुई एकदिवसीय उत्तराखंड स्टेट स्ट्रॉंगमैन, वूमैन चैपिंयनशिप प्रतियोगिता में बाजपुर चीनी मिल निवासी जुबैर अली ने 60 किलो भार वर्ग में अलग अलग तीन प्रतियोगिताओं में गोल्ड हासिल किये। गोल्ड लेने के बाद घर पहुंचने पर साथियों ने उनका स्वागत किया।
गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जुबैर अली बिल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 8 जनवरी को हल्द्वानी में एकदिवसीय उत्त्राखंड स्टेट स्ट्रॉंगमैन, वूमैन चैपिंयनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बताया कि इस प्रतियोगिता में अन्य क्षेत्रों से आये करीब 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। जुबैर ने 60 किग्राम भार वर्ग में आर्म्स रेसलिंग, डक वॉक तथा यॉक वॉक में गोल्ड मैडल हासिल किये।
जुबेर ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच नीरज मैनी को दिया है। उन्होंने कहा कि यह अभी शुरूआत है आगे वह और भी मेडल हासिल कर अपने क्षेत्र, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं घर पहुचने पर उनके साथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।