बाजपुर के नैनीताल रोड पर हुआ हादसा; ई रिक्शा ओर छोटा हाथी वाहन की हुई भिड़ंत, ई रिक्शा सवार मां बेटी घायल

0
219

बाजपुर के नैनीताल रोड पर ई रिक्शा ओर छोटा हाथी वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें ई रिक्शा में सवार मां बेटी घायल हो गए। जिन्हें लोगों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दे कि बाजपुर के ग्राम बरहैनी निवासी इमाम जादी पत्नी इस्ताब अपनी बेटी निशा, और मुस्कान पत्नी मुजफ्फर हुसैन अपने भाई दिलशाद और पुत्र हुसैन के साथ ई रिक्शा में सवार होकर उत्तर प्रदेश के मानपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे कि बाजपुर के नैनीताल रोड पर ग्राम भट्टपुरी निवासी ई रिक्शा चालक भगीरथ पुत्र हरि सिंह के सामने अचानक तेज गति से छोटा हाथी वाहन चालक ओवरटेक करके आ गया।

जिससे ई रिक्शा ओर छोटा हाथी वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें इमाम जादी ओर उसकी बेटी निशा गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जहां लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

वही मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here