(शुभम गंभीर) उधम सिंह नगर में सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पैसों के लेनदेन को लेकर ग्राम पिपलिया में नेत्रप्रकाश शर्मा के घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद नेत्रप्रकाश शर्मा ने भी फायरिंग का जवाब दिया। दोनों पक्षों से हुई फायरिंग में कुलवंत सिंह की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जहा भारी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दौरान नेत्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि अविनाश शर्मा अपने दर्जनों साथियों के साथ उसके घर पहुच गया और जमकर फायरिंग की। साथ ही उन्होंने बताया कि दबंगो ने उनके घर की महिलाओं से अभद्रता ओर मारपीट करते हुए घर से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
वही सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 3 लोग घायल हुए है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इनपर हुए मुकदमे दर्ज
– नेत्र प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने अविनाश शर्मा पर किया मुकदमा दर्ज।
– तेजेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नेत्र प्रकाश शर्मा, दर्पण शर्मा, रविंद्र शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा पर किया मुकदमा दर्ज।