बाजपुर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सहज योगियों द्वारा स्कूली छात्राओं को दी गई सहयोग की जानकारी।

0
482
स्कूली छात्राओं को सहजयोग की जानकारी देते धर्मेंद्र बसेड़ा।

बाजपुर : सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सहज योगियों द्वारा स्कूली छात्राओं और अध्यापकों को सहजयोग की जानकारी दी गई। इस दौरान सहज योगी धर्मेंद्र बसेड़ा ने स्कूली छात्राओं को दी गई जानकारी का पालन करने की अपील की।

बता दें कि बाजपुर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सहज योग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र बसेड़ा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक धर्मेंद्र बसेड़ा ने माता निर्मला देवी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके उपरांत सहज योग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र बसेड़ा ने स्कूली छात्राओं को सहज योग की विधि की जानकारी दी और उनका पालन करने की अपील की। इस दौरान धर्मेंद्र बसेड़ा ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भविष्य और वर्तमान में उलझ कर रह जाते हैं ऐसे में बच्चों को वर्तमान स्थिति में रखने के लिए सहजयोग बेहद जरूरी है जिसके लिए बच्चों को सहज योग की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि सहजयोग प्रत्येक मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है यही कारण है कि सहज योग का प्रचार देश और विदेश में तेजी से हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here