बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर दो युवकों को मुकदमे में फसाने के आरोप में पुलिस ने युवकों से ठगी करने वाली दो युवतियों और एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम कनोरा निवासी अशरफ अली ने दोराहा चौकी में तहरीर देकर बताया कि बीते दिन उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अंजली गौतम महिला ने इस्लाम व भूरा पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए चौकी में तहरीर दी थी। जिसके बाद अंजली गौतम ने अपने साथी स्वराज सिंह वह सुप्रिया के साथ मिलकर दोनों युवकों को मुकदमे से बचाने के लिए 10लाख रुपये की मांग की गई थी। अशरफ अली ने बताया कि अंजलि और उसके साथियों ने पैसे ना देने पर दोनों युवकों को फसाने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसके बाद दोनों पक्षों में दो लाख रुपए में समझौता बन गया। पैसे लेने के बाद अंजलि और उसके साथियों ने पुलिस से तहरीर वापस ले ली और पुलिस को माफीनामा लिखकर दे दिया। अशरफ अली ने तहरीर में यह भी बताया कि इसके बाद भी अंजली गौतम, सुप्रिया और स्वराज द्वारा और पैसों की मांग लगातार की जा रही है और पैसे ना देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अंजली गौतम, सुप्रिया ओर स्वराज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान दोराहा चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।