(शुभम गंभीर) बाजपुर में पैसों के लालच में दो बच्चों के साथ पहुची एक महिला ने खुद को बांग्लादेशी बताया। इस दौरान महिला ने कोतवाली में अपने कपड़े फाड़ कर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं महिला ने पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में महिला ने खुद को फिरोजाबाद का बताया है। वही पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
बता दे कि बाजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम मुंडिया कला इससे दरगाह पर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पहुंच गई। जहां महिला ने लोगों को बांग्लादेश से भटक कर आने की बात कही। बांग्लादेश से दो बच्चों के साथ बाजपुर पहुंची महिला की बात से भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। वही महिला के बांग्लादेश से आने की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही महिला आग बबूला हो उठे और महिला ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी कड़ी मशक्कत के बाद महिला और उसके दोनों बच्चों को बाजपुर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां आक्रोशित महिला ने अपने कपड़े फाड़ दिए और जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही काशीपुर एएसपी चंद्रमोहन सिंह मोके पर पहुच गए। जहां पुलिस ने महिला से गहनता से पूछताछ की जिसमें महिला ने खुद को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की निवासी होना बताया है।
वही मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया कि इसके पति का देहांत हो गया था जिसके बीमा क्लेम के रूप में इसको 40 लाख रूपये मिले थे लेकिन इन पैसों को हड़पने के चक्कर में इसके जेठ जेठानी ने इसको धोखे से हिंदुस्तान के छत्तीसगढ़ में लाकर छोड़ दिया तथा इसका पासपोर्ट व सभी आईडी छीन ली जिसके बाद से ये लगातार दर दर की ठोकरें खा रही है। ये लोगों से मदद मांग कर किसी तरह नेपाल बोर्डर पर छोड़ने की बात कह रही थी।
वही एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि चूंकि ये महिला खुद को बांग्लादेशी बता रही थी ऐसे में पुलिस व सरकारी एजेंसियां अलर्ट पर थी। जब इस महिला से पूछताछ की गई तो इसने बताया कि ये रशीदा नहीं बल्कि फैजाबाद यूपी की रीता है। आर्थिक तंगी के चलते ये पैसा कमाने के लिये ये काम करती है। खुद को बांग्लादेशी बता अन्य शहरों में दरगाह व मस्जिदों के पास जाती है जिससे लोग पीड़ित समझकर इसकी मदद करते हैं तथा उसके बाद ये वहां से पैसा लेकर अन्य किसी राज्य पहंुच जाती है। एएसपी ने बताया कि ये महिला विक्षिप्त भी लग रही है। फिर भी पुलि मामले की जांच कर रही है।