बाजपुर मशरूम फैक्ट्री हादसा: जिला प्रशासन की तत्परता से बची कई जानें, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

0
380

केलाखेड़ा तहसील के ग्राम भउआ नगला स्थित मशरूम फैक्ट्री में आज शाम लगभग 7:00 बजे एक हादसा हो गया, जब फैक्ट्री में लगे रैक टूटकर गिर पड़े। इस घटना में 23 मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिलते ही जिला आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व फायर विभाग की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय नागरिकों के सहयोग से फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अभियान में प्रशासन की तत्परता के चलते कई लोगों की जान बचाई जा सकी।

घटना में 14 मजदूर घायल हुए, जिनमें से 7 की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया। दुर्भाग्यवश, एक मजदूर की मृत्यु की पुष्टि हुई है।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया स्वयं जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और परिजनों को ढांढस बंधाया। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के. सिन्हा को स्पष्ट निर्देश दिए कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी को यह निर्देशित किया गया कि पीड़ित परिवारों के लिए रहने और भोजन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है, तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक मजदूर के परिजनों से भदौरिया ने व्यक्तिगत रूप से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और आश्वासन दिया कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ अमृता शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर के सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे।

इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ अमृता शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर के सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here