डंपर की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत मामले में ग्रामीणों ने लगाया जाम, डंपर चालक पर मुकदमे की मांग

0
118

बाजपुर में अनियंत्रित डंपर की टक्कर से भजन सिंह की मौत हो गई। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जब तक आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, तब तक सड़क पर जाम लगाया।

अनियंत्रित होकर मार्ग दुर्घटना करने वाले डंपर चालक के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं होने से नाराज मृतक भजन सिंह के परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को एक बार फिर से सड़क पर जाम लगा दिया। हंगामे के दौरान सड़क से गुजर रही गदरपुर एसडीएम के वाहन को भी लोगों ने रोक लिया और अपनी नाराजगी दिखाई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। जिसके बाद लोगों ने जाम खोला।

बता दें कि शुक्रवार सुबह गांव मड़ैया हटटू निवासी 55 वर्ष के भजन सिंह की डंपर की टक्कर से मौत हो गई थी। लोगों ने जाम लगाकर अपना आक्रोश जताया था, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने का भरोसा दिया था, लेकिन 24 घंटे बाद भी जब केस दर्ज नहीं हुआ तो शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया। जिससे जाम की स्थिति बन गई।

इस दौरान गुजर रहे गदरपुर के एसडीएम आशिमा गोयल की गाड़ी को रोककर ग्रामीणों ने हंगामा किया। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही। सूचना पर केलाखेड़ा थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं मृतक के बेटे हरपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here