बाजपुर में पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में 3 दिवसीय योग शिविर शुरू, मोटापा कम करने के सिखाए आसान

0
144

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद के तत्वावधान में महिला पतंजलि योग समिति बाजपुर द्वारा तीन दिवसीय निः शुल्क योग शिविर का आयोजन आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज में किया किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र खत्री, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेन्द्र कुमार जैन, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार कश्यप, संरक्षक कुलदीप चौधरी, महिला पतंजलि योग समिति की तहसील प्रभारी चंचल चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

योग शिक्षक कुलदीप चौधरी और चंचल चौधरी के निर्देशन में वरिष्ठ योग साधक साधिकाओं के साथ शिविर के प्रतिभागियों ने मोटापे को कम करने के लिए योगासन किये।

काशीपुर से महिला पतंजलि योग समिति की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या कमला रिखाड़ी और जिला प्रभारी कुसुम शर्मा के नेतृत्व में आयीं वरिष्ठ नागरिकों ने संगीतमय सूर्यनमस्कार और जटिल आसनों की प्रस्तुति दी। योग के साथ जुड़ने के बाद अपने अनुभव साझा किए।

उन्होंने बताया कि तीन प्रकार से कैसे ध्यान आसानी से किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में कुलदीप चौधरी, चंचल चौधरी और महिला पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी प्रदीप कौर निज्जर, जसप्रीत कौर, नीलम बंसल, कल्पना सक्सेना, अंजना मित्तल को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या कमला रिखाड़ी और जिला प्रभारी कुसुम शर्मा द्वारा योग सेवा हेतु सम्मानित किया। मंच संचालन डॉ सुरेन्द्र जैन ने किया।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार कश्यप, सचिव जितेंद्र कुमार शर्मा, कमला रिखाडी, कुसुम शर्मा, सीमा कम्बोज सती रावत , पूनम सिंह, हंसी, पुष्पा रौतेला, कमला मनराल, आशा मौर्य, गीता कश्यप , गुजन, रमा पंत, अशोक मित्तल,गुरमीत सिंह निज्जर संजय गोयल, ईश्वर गुप्ता,पवन गोयल, आत्म देव शर्मा, अजय गोयल, राजेश विश्वकर्मा, इंद्रपाल राणा,जसप्रीत कौर ममता ग्रोवर, कल्पना सक्सेना, प्रदीप कौर नीलम ,सुनीता गुप्ता, निर्मला वत्रा, मोनिका, बलजीत कौर, अंजना मित्तल आदि सहित लगभग 150 साधक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here