देशभर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सीओ अन्न राम आर्य ने ध्वजारोहण किया। जिसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। वही पुलिस कर्मचारियों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।
इस दौरान सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि 15 अगस्त के दिन देश को आजादी मिली थी। इसी के चलते देश भर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वही कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया। जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
वही खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद तिवारी, तहसील में नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवान, नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास ने ध्वजारोहण किया।